Annual Report 2011-12 final Hindi · एवंपिरवार कल्याण...

Post on 06-May-2020

3 views 0 download

Transcript of Annual Report 2011-12 final Hindi · एवंपिरवार कल्याण...

  • AR2011-12 final

    1

    िवदृूिन, भारत सरकार की एक नोडल िवज्ञापन एजेंसी के रूप में िपछले 55 वषोर्ं से लगभग सभी कें िीय मंऽालयों/िवभागों तथा ःवायत्त िनकायों को एक ही ःथान से िकफायती दामों पर बहु माध्यम ूचार सेवाएं उपलब्ध करा रहा है।

    िवदृूिन :

    भारत सरकार की नोडल िवज्ञापन एजेंसी

    िवदृूिन का समम ढांचा तीन के्षऽीय कायार्लय नई िदल्ली, बेंगलुरू और गुवाहाटी दो के्षऽीय िवतरण कें ि कोलकाता और चेन्नई 32 के्षऽीय ूदशर्नी इकाइयां

    वािषर्क िरपोटर्- 2011-2012

    िवज्ञापन और दृँय ूचार िनदेशालय (िवदृूिन) की ःथापना वषर् 1955 में हुई थी। यह कें ि सरकार की नोडल बहु-माध्यम िवज्ञापन एजेंसी है। िपछले 56 वषोर्ं से यह िनदेशालय लगभग सभी केन्िीय मंऽालयों/िवभागों तथा ःवायत्त िनकायों और सावर्जिनक के्षऽ के उपबमों की संचार सबंंधी आवँयकताओं की पूितर् कर रहा है और उन्हें एक ही ःथान से िकफायती दामों पर सभी सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। यह शहरी तथा मामीण, दोनों ही के्षऽों की जनता को संचार के िविभन्न माध्यमों अथार्त ् िूंट मीिडया िवज्ञापन, ौव्य-दृँय िवज्ञापन, मुिण ूचार, ूदशर्िनयों और बाह् य ूचार उपकरणों और मास मेिलंग के माध्यम से सरकार की नीितयों और कायर्बमों के बारे में जानकारी और िशक्षा देता है तथा उन्हें िवकास सबंंधी गितिविधयों में भागीदारी िनभाने को ूेिरत करता है।

    राष्टर्ीय एकता और साम्ूदियक सद् भाव, मामीण िवकास कायर्बम, ःवाःथ्य और पिरवार कल्याण, एड् स जागरूकता, मिहला सशक्तीकरण, बािलका उत्थान, उपभोक्ता जागरूकता, साक्षरता, रोजगार सजृन, आयकर, रक्षा, पयार्वरण संरक्षण, सड़क सुरक्षा, ऊजार् संरक्षण और हःतिशल्प ूोत्साहन एवं ूाकृितक आपदा के िलए तैयारी आिद कुछ ूमुख िवषय हैं, िजनके िवज्ञापन और ूचार पर िवदृूिन िवशेष ध्यान देता है।

    िवज्ञापन और दृँय ूचार िनदेशालय के मुख ्यालय के िविभन्न ःकंध इस ूकार हैं:- अिभयान, िवज्ञापन, बाह् य ूचार, मुिण ूचार, ूदशर्नी, इलेक्शािनक डॉटा ूोसेिसंग सेंटर, मास मेिलंग, ौवृ्य-दृँय सेल, िडजाइन ःटूिडयो तथा ूशासन और लेखा ःकंध।

    िनदेशालय के नई िदल्ली, बेंगलुरू और गुवाहाटी में तीन के्षऽीय कायार्लय हैं, जो इन के्षऽों में िनदेशालय की गितिविधयों में समन्वय करते हैं। इसके अलावा कोलकाता और चेन्नई में इसके दो के्षऽीय िवतरण केन्ि हैं जो बमशः पूवीर् और दिक्षणी के्षऽों में ूचार साममी के िवतरण की देखरेख करते हैं।

    िवदृूिन का देश भर में फैले 32 के्षऽीय ूदशर्नी इकाइयों का नेटवकर् है। िवदृूिन की के्षऽीय ूदशर्नी इकाइयां सरकार और जनता के बीच महत्वपूणर् कड़ी का काम करती हैं। के्षऽीय ूदशर्नी इकाइयां देश के दरू-दराज के इलाकों में सामािजक और िवकास संबंधी िवषयों पर बहु-माध्यम ूदशर्िनयों का आयोजन कर महत्वपूणर् राष्टर्ीय िवषयों पर ूेस, केन्ि सरकार की नीितयों और कायर्बमों के बारे में जानकारी का ूचार-ूसार करते हैं।

    िवदृूिन- संगठनात् मक

    ढांचा

  • AR2011-12 final

    2

    वषर् 2011 के दौरान महत्वपूणर् गितिविधयां

    िवदृूिन ने अपने ूचालनों में आधुिनकीकरण िडिजटलाइजेशन और ूौद्योिगकीय उन्नयन की अपनी गितिविधयों को जारी रखा। िवदृूिन ूिबया को सक्षम पारदशीर् और जवाबदेह बनाने के िलए इलैक्शािनक क्लीअरेंस योजना (ई सी एस) के माध्यम से समाचार पऽों और ए वी चैनलों को अपने भुगतान करने के यथा सभंव ूयास कर रहा है। िवदृूिन जहां इस समय अपने िरलीज आडर्र और िूंट मीिडया संबंधी िवज्ञापन िडजाइन आन लाइन जारी कर रहा है वहीं दसूरी ओर यह िूंट मीिडया तथा ौव्य-दृँय मीिडया और िूंट मीिडया की दर के नवीकरण के िलए आवेदनों को ऑन लाइन ूाप्त कर रहा है। िवदृूिन ऑिडयो ःपॉटों को ऑनलाइन जारी करने की ूिबया में भी है। ई-बस सुिवधा और ौव्य दृँय साममी के पुरालेखन की माफर् त वीिडयो ःपॉटों को इलैक्शािनक रूप से अपलोड करने की शुरुआत की जा रही है। िवदृूिन ने िकसी भी िवज्ञापन के िलए कोई भी िरलीज आदेश अपलोड करने के कुछ ही सेंकडों के भीतर संबंिधत ूकाशनों को एस.एम.एस. अलटर् भेजने की एक नई सिुवधा आरंभ की है। इससे ूकाशकों को उन्हें जारी िकए गए िवज्ञापनों की जानकारी उस पिरिःथित में भी होगी जब वे िवदृूिन की वेबसाइट की ॄाउिजंग नहीं कर पा रहे होंगे। िवदृूिन ने इस वषर् अपनी वेबसाइट www.davp.nic.in को िवक्लांगों के अनुरूप बना िदया है। अब शारीिरक रूप से िवक्लांग व्यिक्त िबना िकसी किठनाई के वेबसाइट तक अपनी पहंुच बना सकते हैं। िवदृूिन सचूना ूौद्योिगकी का उपयोग करके ूिबयाओं के आटोमेशन और िडिजटलाइजेशन तथा बहुआयामी मानीटिरंग पर िवचार कर रहा है। इससे सभी ःतरों पर ःवतः िरपोटर् की सुिवधा ूाप्त होगी। ‘िडिजटल िसनेमा’ और ‘कम् युिनटी रेिडयो’ नामक नए उभरे मीिडया को िवदृूिन ने अपने पैनल में शािमल िकया है। एस.एम.एस. मोबाइल, वेबसाइट की माफर् त िवज्ञापन के अन् य नए तरीकों को पायलेट आधार पर पैनल में शािमल िकया गया है। िवदृूिन ने भारतीय अंतरार्ष्टर्ीय व्यापार मेला-2011 के दौरान ूगित मैदान में ःवाःथ्य और पिरवार कल्याण मंऽालय के तत्वाधान में ''अ-संबिमत बीमािरयां'' नामक एक ूदशर्नी का आयोजन िकया गया।

    िवदृूिन ने सरकार के फ्लैगिशप कायर्बमों के बारे में लोगों को जागरूक करने संबंधी एक िवशेष िवषय पर कैलेंडर 2012 जारी िकया।

    िवदृूिन एकमाऽ ऐसी िवज्ञापन एजेंसी है जो देश के सभी समाचार पऽों, जनर्ल, रेिडयो और सी एण्ड एस चैनलों को अपना िनगर्म आदेच्च (िरिलज आडर्र) आनलाइन जारी करता है। लगभग 5200 समाचार पऽ इसके पैनल में हैं। डीडी बुकेट के अलावा लगभग 218 सी एण्ड एस चैनल और आकाशवाणी के अितिरक्त लगभग 222 एफ एम रेिडयो चैनल इसके पैनल में हैं। िवदृूिन के पैनल में लगभग 3500 िडिजटल िसनेमा िथयेटर हैं। नवंबर 2011 के दौरान एक िवशेष अिभयान चलाया गया तािक िसतंबर 2004 से पूवर् के सभी लेखों का िमलान िकया जा सके।

  • AR2011-12 final

    3

    ूधानमंऽी के चुिनंदा भाषणों का मुिण और िवतरण िकया गया। इनके भाषणों के कवर की बनावट और शैली में भी सुधार िकया गया है तािक उन्हें रंगीन पिट् टयों के साथ चमकीला और आकिषर्त बनाया जा सके।

    मुिण और बहुमीिडया वगोर्ं के तहत िवदृूिन के पैनल में बमशः 62 और 30 रचनात्मक एजेंिसयां हैं, जो माहकों की आवँयकता को िनपुणता और ूभावशाली तरीके से पूरा करती हैं।

    िदल्ली में बैनर लगाकर िहंदी पखवाड़ा और सतकर् ता जागरूकता सप्ताह जैसे महत्वपूणर् कायर्बमों को आयोजन िकया गया तािक लोगों को इन कायर्बमों के महत्व के बारे में पता चल सके।

    िवदृूिन के पैनल में शािमल उदूर् समाचार-पऽों की संख ्या में िपछले कुछ वषोर्ं में महत्वपूणर् ूगित हुई है। वषर् 2003-04 में ऐसे पऽों की संख ्या 181 थी, जबिक इस वषर् िवदृूिन के पैनल में 458 समाचार-पऽ हैं। उदूर् समाचार-पऽों को िमलने वाली िवज्ञापन रािश वषर् 2003-04 में 4.82 करोड़ रू. से बढ़कर वषर् 2010-11 में 16.89 करोड़ रू. हो गई।

    िवज्ञान और ूौद्योिगकी मऽंालय के तहत ्परामशीर् िवकास कें ि (सीडीसी) को िवदृूिन के आधुिनकीकरण पर एक िवःततृ पिरयोजना िरपोटर् तैयार करने का कायर् सौंपा गया है। सीडीसी की िसफािरशें मंऽालय के जांचाधीन हैं।

    अिभयान वषर् 2011-12 के दौरान िवदृूिन ने अपने माहक मऽंालयों/िवभागों की ओर से अिभयान आरंभ िकए। बड़े अिभयानों के कुछ ूमखु िवषयों में िनम्निलिखत शािमल हैं। सरकार की पहल पर वषर् के दौरान भारत िनमार्ण पर अनेक मीिडया िवज्ञापन

    जारी िकए गए िजससे एक मजबूत, समदृ्ध मामीण भारत के िनमार्ण के िलए समिपर्त सभी फ्लैगिशप योजनाओं को मजबूती ूदान की गई। भारत िनमार्ण के ॄांड नाम के तहत ् िवकास ूचार अिभयान िवदृूिन ने वषर् के दौरान भारत िनमार्ण अिभयान के दो चरण आंरभ िकए। पहला चरण 22 मई, 2011 को आरंभ हुआ और 10 जून, 2011 को समाप् त हुआ। जबिक दसूरा चरण 6 से 30 नवंबर, 2011 के बीच चला। पहले चरण के दौरान केवल मिुण और ौव् य-दृँ य साधनों का उपयोग िकया गया। दसूरे चरण में बाह्य ूचार, एस.एम.एस. और इंटरनेट के माध् यम से ूचार को बहु-माध् यम अिभयान का अंग बनाया गया। िवदृूिन ने पहली बार ूदशर्नी वैनों का उपयोग िकया तािक िपछड़े और दरूः थ के्षऽों में संदेशों का ूसार िकया जा सके, जहां अन् य पंरपरागत मीिडया की पहंुच बहुत कम है। जनता के िलए कायर्बमों पर राज्य िविशष्ट बुकलैटः िवदृूिन राज्य िविशष्ट बुकलटैों

    2 अकू्तबर को िवशेष अिभयान अिहंसा की शिक्त के सदेंश का ूसार करने के िलए मुिण अिभयान चलाए गए। पैनल में शािमल सभी ूकाशकों को मुिण िवज्ञापन जारी िकए गए। महात्मा गांधी, उनका जीवन और दशर्न पर एक ूदशर्नी चेन्नई में आयोिजत की गई।

  • AR2011-12 final

    4

    को िडजाइन और िूंट करता है, िजनमें जनता के िलए कायर्बमों पर सूचना दी जाती है। अभी तक इनमें कवर िकए गए राज्यों में असम, उत्तर-ूदेश, पिश्चम बंगाल, केरल, तिमलनाडु तथा जम्मू और कँमीर शािमल हैं। इन बुकलैटों में पऽ सूचना कायार्लय के सहयोग से ूकािशत की जाती है िजनमें भारत सरकार की िविभन्न िवकासात्मक योजनाओं के अंतगर्त लोगों के िलए कल्याणकारी उपायों पर सचूना ूदान की जाती है। जनता के िलए िरपोटर्ः िवदृूिन ने िविभन्न के्षऽों में कें ि सरकार की उपलिब्धयों पर एक बुकलेट िडजाइन की और उसका मिुण िकया। 'िरपोटर् टू द पीपुल' नामक बुकलेट में आम आदमी के लाभ के िलए कें ि सरकार के िविभन्न मऽंालयों/िवभागों द्वारा उठाए गए िवकासात्मक उपायों पर आंकड़ा आधािरत महत्वपूणर् सूचना दी गई। फ्लैगिशप योजनाओं पर सूचना बुकलेटः िवदृूिन ने युवा सशिक् तकरण, सूचना का अिधकार, मिहला सशिक् तकरण, अल्पसंख्यकों का कल्याण, कमजोर वगर् के िलए कल् याणकारी योजनाएं, गांवों का सिम् मिलत िवकास और अनुसूिचत जाित/जनजाित के कल् याण हेतु िवशेष कायर्बम जैसे िविभन् न िवषयों पर सात सचूना बुकलेटों का िडजाइन और मुिण िकया। इन् हें मामीण लोगों के बीच बांटा गया तािक उन् हें सरकार द्वारा उपलब् ध कराई गई कल ् याण योजनाओं के ूित जागरूक बनाया जा सके। सूचना एवं ूसारण मऽंालय का िनयिमत मुिण मीिडया अिभयानः िवदृूिन अंबेडकर जयंती, ःवतंऽता िदवस, सद्भावना िदवस, शास्तर्ी जयंती, सरदार पटेल जयंती, नेहरु जयंती, आतंकवाद िवरोध िदवस, राष्टर्ीय एकता िदवस आिद जैसे अवसरों पर िनयिमत रूप से मिुण मीिडया अिभयान चला रहा है।

    ौव्य-दृँय अिभयानः- भारत िनमार्ण के दो चरण आरंभ िकए गए िजसमें दरूदशर्न, आकाशवाणी, िनजी टी.वी. और रेिडयो चैनलों

    में सरकार के फ्लैगिशप कायर्बमों और पहली बार इंटरनेट वेबसाइट और बल् क एस.एम.एस. को शािमल िकया गया है।

    उपभोक् ता जागरूकता अिभयान में हवाई याऽा उपभोक् ता उत् तरदाियत् व, ॅिमत िवज्ञापन, मध् यः थता और उपभोक् ता संरक्षण अिधिनयम जैसे िवषयों को शािमल िकया गया।

    आयकर संबंधी मामलों पर जागरूकता। अन्य महत्वपूणर् ौव्य-दृँय अिभयान में शािमल हैं- (1) ऊजार् दक्षता ब् यूरो, ( 2) नाको- ब् लड सेफ्टी, (3)

    अिग् न सुरक्षा (4) पूवोर्त् तर के्षऽ में पयर्टन को बढ़ावा (5) जम् म ूऔर कँ मीर में पयर्टन (6) सशः ऽ बलों के िलए भतीर् अिभयान (7) सूचना का अिधकार।

  • AR2011-12 final

    5

    िवज्ञापन िवत् तीय वषर् 2011-12 (23.12.2011 की िःथितनुसार) के दौरान देशभर में िविभन् न समाचारपऽों को कुल 12,131 िवज्ञापन जारी िकए गए थे। इनमें से 1,054 ूदशर् िवज्ञापन थे तथा शेष वगीर्कृत िवज्ञापन थे। इनमें उपभोक् ता िशक्षा, रैिगंग िवरोधी, िवँ व जनसंख् या िदवस, िवँ व एड्स िदवस, िवँ व ः वाः थ् य िदवस, मलेिरया िदवस, आयोडीन अल् पता िदवस, पयार्वरण िदवस, िवँ व दृिष्ट िदवस, रां शीय मामीण रोजगार गारंटी योजना (एन आर ई जी ए), गांधी जयंती, बाबू जगजीवन राम ः मिृत, अंतररां शीय िवकलांग िदवस, सद्भावना िदवस, ः वतंऽता िदवस तथा गणतंऽ िदवस के िवज्ञापन शािमल हैं। ूदशर्िनयां : ूदशर्नी ः कंध ने िवत् तीय वषर् 2011-12 के दौरान 30 नवम् बर 2011 तक 1758 ूदशर्नी िदवसों में 439 ूदशर्िनयां आयोिजत की हैं। इस अविध के दौरान देश के िविभन् न िहः सों में 63 जन सचूना अिभयानों में िविभन् न इकाइयों ने भाग िलया। िविभन् न इकाइयों ने मुख् य मेलों में भाग िलया। इनमें से कुछ हैं :- ूगित मैदान में भारत अंतररां शीय व् यापार मेला, 2011 िवदृूिन ने ूगित मैदान में भारत अन् तररां शीय व् यापार मेला,2011 में ः वाः थ् य एवं पिरवार कल् याण मऽंालय की ओर से ''गैर-संबामक रोग'' पर ूदशर्नी आयोिजत की। तीन तल की िबिल्डंग में ूदशर्नी सेट लगाकर एक भव् य शो का आयोजन िकया गया। फ्लकै् स के साथ 80'Ø40' के आकार का एक बडा फेिशया लगाया गया। दीवारों को भी फ्लकै् स से ढका गया। ूदशर्नी को आकषर्क बनाने के िलए डायोरमा म् यूरल् स, शांसिलट्स का ूयोग िकया गया। िवषय के बारे में लोगों को जागरूक करने के िलए प् लाज् मा टी.वी. पर ौव् य दृँ यों का ूयोग िकया गया।

    नई िवज्ञापन नीित ( 02.10.2007 से ूभावी )

    मुख् य िवशेषताएं :

    पाऽता मापदण्ड को 36 माह से घटाकर 18 माह कर िदया गया है।

    बोडो, गढ़वाली, डोगरी, कँमीरी, खासी, कोंकणी, मैिथली, मिणपुरी, िमजो, नेपाली, राजःथानी, संःकृत, संथाली, िसन्धी, उदूर् और जनजातीय भाषाओं/बोिलयों के समाचारपऽों तथा जम्मू एवं कँमीर, अण्डमान एवं िनकोबार द्वीपसमूह तथा पूवोर्त्तर राज्यों में ूकािशत समाचारपऽों को िवशेष ूोत्साहन ूदान करने के िलए पाऽता घटाकर 6 माह कर दी गई है।

    िवदृूिन द्वारा वषर् में जारी िकए गए िवज्ञापनों की कुल रािश में से 15 ूितशत रािश छोटे समाचारपऽों को, 35 ूितशत रािश मझौले समाचार को तथा 50 ूितशत रािश बडी ौणेी के समाचारपऽों को दी जाएगी।

  • AR2011-12 final

    6

    िविभन् न के्षऽीय ूदशर्नी इकाइयों द्वारा अूैल 30 से नवंबर, 2011 तक आयोिजत/भाग लेने वाली ूदशर्िनयों की िवशेषताएं :

    मुख् यालय इकाई ने तालकटोरा ः टेिडयम में मधुमेह जागरूकता कायर्बम के िवषय पर एक-िदवसीय ूदशर्नी में भाग िलया।

    इस इकाई ने 02 से 4 अक् तूबर 2011 तक ूगित मदैान में महात् मा गांधी ूदशर्नी आयोिजत करके गांधी मेला में भाग िलया।

    एम टी एन एल परफेक् ट हैल् थ मेला: इकाई ने इस वषर् भी िपलंजी में 19 से 23 अक् तूबर, 2011 तक इस गौरवशाली मेले में भाग िलया।

    िविभन् न के्षऽीय ूदशर्नी इकाइयों द्वारा जन सूचना अिभयान में ूितभािगता अक् तूबर 2011 के दौरान िऽवेंिम तथा जम् मू इकाइयों ने तीन ः थानों एवं चैन् नई, अगरतला तथा मुख् यालय इकाइयों ने एक ः थान पर महात् मा गांधी पर ूदशर्नी आयोिजत की। जम् म ूइकाई ने जून महीने में चमिलयाल के दो िभन् न ः थानों पर तथा अक् तूबर महीने में झीरी में मेलों में भाग िलया/ कोलकाता इकाई ने अगः त महीने में चंदनेँ वर, िजला बालासौर, उड़ीसा में पाटर्.उत् कल बंगा उत् सव-2011 में भाग िलया। जून-जुलाई 2011 के दौरान पटना इकाई ने मधुबनी में सौरठ सभा मेला में ''ः वः थ माम ः वः थ भारत'' ूदशर्नी िवषय पर भाग िलया। इस इकाई ने सुल् तानगंज में ौावणी मेले में ः वः थ माम ः वः थ भारत ूदशर्नी आयोिजत करके भाग िलया तथा िसतंबर 2011 के दौरान गया में भारत िनमार्ण ूदशर्नी आयोिजत करके गया मेला में भाग िलया। पटना इकाई ने ः वः थ माम ः वः थ भारत ूदशर्नी के िवषय पर अक् तूबर 2011 में काितर्क ः नान बेगूसराय में भाग िलया।

    िवदृूिन ने फ्लैगिशप तथा कायर्बमों को ूचािरत करने के िलए एक नए माध् यम का ूयोग िकया है। पहली बार मोबाइल ूदशर्नी वैनों को कायर्बमों का संदेश पहंुचाने के िलए ूयोग में लाया गया है, सचल ूदशर्नी वैनें देश में दरूः थ ः थानों तक पहंुच सकती है। इसे पहले चरण में 10 वैनों द्वारा 30 िजलों में पायलट ूौजेक् ट की तरह िलया गया है।

    वैनों के लाइव मॉिनटिरंग के िलए सभी वैनों को जी पी एस शैिकंग िसः टम से लसै िकया गया है।

  • AR2011-12 final

    7

    पटना इकाई ने नवम् बर- िदसम् बर 2011 के दौरान 30 िदनों के िलए ः वः थ माम ः वः थ भारत ूदशर्नी के िवषय पर मेला माउंड, सोनपुर में एिशया के ूिसद्ध पशु-मेले में भी भाग िलया। रांची इकाई ने भारत िनमार्ण िवषय पर देवगढ़ िजले में वैन के माध् यम से 15 ः थानों पर अगः त 2011 के दौरान ौावणी मेले में भाग िलया। देश में अगम् य तथा दरूः थ गांवों तक सरकार की िवकासात् मक योजनाओं का संदेश पहंुचाने के िलए जहां केवल मास मीिडया का होना पयार्प् त नहीं होता, िवदृूिन ने फ्लगैिशप तथा कायर्बमों को ूचािरत करने के िलए एक नए माध् यम का ूयोग िकया है। पहली बार सचल ूदशर्नी वैनों को कायर्बमों का संदेश पहंुचाने के िलए ूयोग में लाया गया है, मोबाइल ूदशर्नी वैनें देश में दरूः थ ः थानों तक पहंुच सकती है। इसे पहले चरण में 10 वैनों द्वारा 30 िजलों में पायलट ूौजेक् ट की तरह िलया गया है। जयपुर िवधानसभा में पीठासीन अिधकािरयों का सम् मेलन जयपुर इकाई ने िवधानसभा में 21 से 30 िसतंबर, 2011 तक आयोिजत 76 वें पीठासीन अिधकािरयों के सम् मेलन के पिरूेआ य में िवधानसभा पिरसर, जयपुर में 'भारत की िवधाियका : लोकतऽं की ः तम् भ' िवषय पर एक िवकासात् मक फोटो ूदशर्नी का आयोजन िकया गया। ौीमती मीरा कुमार, लोकसभा अध् यक्ष ने इस ूदशर्नी का उद्घाटन िकया। पुरी में रथ याऽा (कार उत् सव) भुवनेँ वर इकाई ने पुरी में 2 से 11 जुलाई तक चले एक ूिसद्ध कार उत् सव में फ्लैगिशप कायर्बमों/भारत िनमार्ण ूदशर्नी का आयोजन करके भाग िलया। उड़ीसा के माननीय गवनर्र, ौी महेँ वर मोहंती ने ूदशर्नी का उद्घाटन िकया।

    भारत िनमार्ण की सचल ूदशर्नी

  • AR2011-12 final

    8

    मुिित ूचार

    मुिित ूचार में रंगीन पोःटरों, फोल्डरों, ॄोशरों, कैलेण्डरों, डायिरयों, पुिःतकाओं, िःटकर, वॉल हैंगरों, टेबल कैलेण्डर तथा मुिित ूचार की इसी तरह की िविभन्न ूकार की मदों की योजना बनाने, िनमार्ण तथा मिुण संबंधी कायोर्ं की देखरेख शािमल है। आवँयकता तथा बजट के अनुसार सचूना एवं ूसारण मऽंालय सिहत िविभन्न मंऽालयों/िवभागों के िलए ूाक्कलन/योजनाओं की तैयारी के कायर् भी िकए जाते हैं। िवदृूिन सभी मखु्य भारतीय भाषाओं जैसे तिमल, तेलुगू, कन्नड़ मलयालम, मराठी, गुजराती, बंगाली, असमी, उिड़या, पंजाबी, उदूर् एवं िहंदी में मुिित ूचार साममी को छापता है। यह ः कंध लागत मूल्य विृद्ध पर अंकुश लगाते हुए कायर् को कम से कम समय में समाप्त करने के िलए मुिकों, टाइपसटैरों तथा डायरी मेकरों का एक पैनल रखता है।

    अूैल 2011-िदसंबर, 2011 की अविध में िलए गए/समाप् त िकए गए कायर्

    ौव्य दृँय ःकंध

    िवज्ञापन एवं दृँ य ूचार िनदेशालय का ौव्य दृँय ःकंध, भारत सरकार के िविभन्न मऽंालयों तथा िवभागों को ौव्य दृँय ःपॉट् स, िजंगल्स, वतृ्तिचऽ तथा ूायोिजत कायर्बम, मीिडया योजना एवं आकाशवाणी और िनजी एफ एम रेिडयो चैनलों, दरूदशर्न तथा िनजी केबल एवं उपमह चैनलों तथा िडजीटल िसनेमा, वेबसाइट एवं एस.एम.एस. के माध्यम से व्यापक सेवाएं भी ूदान करता है। ऊजार् संरक्षण तथा बी.ई.ई. ः टार लेबल ूोत् साहन का अिभयान इस वषर् भी जारी रहा। सचूना का अिधकार अिधिनयम, आयकर, सशः ऽ सेना बलों की भतीर्, नाको इत् यािद अन् य ूमुख अिभयान शािमल है।

    कायर् कायोर्ं की संख्या

    ूितयों की संख्या

    ूितबद्ध लागत (रुपये में)

    पोःटर 9 1,87,250 9,21,744/- फोल्डर 21 13,47,000 44,73,454/- बुकलेट 31 7,03,300 1,18,20,566/- कैलेण्डर 22 18,98,700 5,62,57,479/- डायरी 5 1,17,300 70,91,400/- पेमफ्लेट 1 4,50,000 5,20,715/- िविवध 17 4,34,010 65,75,610/- कुल 106 51,37,560 8,76,60,968/-

    िवज्ञापन और दृँय ूचार िनदेशालय िविभन्न मंऽालयों/िवभागों के िलए अंमेजी िहंदी व अन्य के्षऽीय भाषाओं में पोःटर, बुकलेट, फोल्डर कैलेण्डर, डायिरयां तथा वॉल हैंिगग मुिित करता है।

    भारत सरकार के कैलेण्डर तथा डायरी भी िवदृूिन द्वारा िडजाइन व मिुित िकए जाते हैं। इस वषर् का कैलेण्डर वन्य जीवन संरक्षण के िवषय पर है तथा पंचायतों, सावर्जिनक के्षऽ के उपबमों तथा कुछ ःकूलों में बांटे गए।

    िवदृूिन ूधानमंऽी के मुख ् य भाषणों तथा अन्य िरपोटोर्ं का मुिण करता है।

  • AR2011-12 final

    9

    ौव्य दृँय िनमार्ण :

    िव.दृ.ू.िन. द्वारा दो मखु् य साप्तािहक ूायोिजत रेिडयो कायर्बम (एस.आर.पी.एस.) का िनमार्ण िकया गया तथा उनका आकाशवाणी के िविभन्न केन्िों से ूसारण िकया गया। इनमें15 िमनट का िकशोरावः था से संबंिधत कायर्बम "टेन टीन टू ऐट टीन", और 15 िमनट का िविभन् न ः वाः थ् य संबंधी िवषयों का कायर्बम "एक कदम खुशहाल िजंदगी की ओर" शािमल है। ये दोनों कायर्बम ः वाः थ् य एवं पिरवार कल् याण मंऽालय द्वारा िहंदी एवं अन् य के्षऽीय भाषाओं में िनिमर्त िकया गया।

    इन एस.आर.पी. के अितिरक्त, कई ौव् य दृँ य ः पॉट्स एवं िफल् म, गहृ मंऽालय, रां शीय बागबानी बोडर्, रां शीय नमूना सवेर्क्षण संगठन, सूचना एवं ूसारण मऽंालय इत् यािद के िलए िनिमर्त िकए गए।

    रेिडयो/टी.वी. चैनलों तथा िडिजटल िसनेमा का इम्पैनलमेंटः

    15.12.2011 तक िव.दृ.ू.िन. के पैनल पर 210 से अिधक सी तथा एस चैनल (दरूदशर्न के अितिरक्त) एवं 215 से अिधक िनजी एफ एम रेिडयो ःटेशन (आकाशवाणी नेटवकर् के अलावा) थे। 2011-12 के दौरान 3500 िडजीटल िथएटरों की संख् या से अिधक वाले दो एजेंिसयों को िव.दृ.ू.िन. के पैनल में शािमल िकया गया। समुदाय रेिडयो ःटेशन को पैनल में लाने की ूिबया उन्नत अवःथा में है।

    वेबसाइट एवं एस.एम.एस. पर ूायोिगक पिरयोजनाएं: िवदृूिन ने वेबसाइट एवं एस.एस.एस. के माध् यम से ूायोिगक पिरयोजनाओं का सचंालन एवं सरकारी िवज्ञापनों को जारी िकया। देश के 33 मुख् य वेबसाइटों को िवज्ञापन जारी करने के िलए इम् पैनल् ड िकया गया। 110 से अिधक एस.एम.एस., िविभन् न ूकार के सदेंश िजसमें नौसेना के भतीर्, आयकर की अदायगी से लेकर ध् वजपोत कायर्बमों के संदेश एस.एम.एस. के माध् यम से एक पैसा ूित एस.एम.एस. की दर से भेजा गया। समुदाय रेिडयो ः टेशनों का इम् पैनपलमेंट िवदृूिन ने ूथम बार समुदाय रेिडयों ः टेशनों में िवज्ञापन भेजने ूारंभ िकए हैं। 10 सी.आर. एस. को िवदृूिन के साथ इम् पैनल् ड िकया गया है। िनमार्ताओं का नवीन इम् पैनलमेंट िवदृूिन ने नए मानदण् ड के आधार पर ौव् य-दृँ य कायोर्ं के िलए ूोडक् शन हाऊस का इम् पैनिलंग का कायर् ूारंभ िकया है। 350 के लगभग आवेदन ूाप् त हुए हैं िजन पर कायर्वाही जारी है। िनमार्ण हेतु सशंोिधत दर काडर् का ूारूप भी तैयार कर िलया गया है और िवदृूिन की वेबसाइट पर पुनिनर्वेशन हेतु डाला जा चुका है। बाह्य ूचार

    िनः संदेह बाह्य माध् यम ध् यान आकिषर्त करता है क् योंिक इसका ूभाव व् यापक है और िकसी िवशेष समाचार पऽ और चैनल तक सीिमत नहीं है। बाह्य ूचार अिभयान के ूित िजज्ञासा उत् पन् न करती है और साथ ही दसूरे माध् यम के िलए अनुः मारक का कायर् करती है। दसूरे माध्यमों की अपेक्षा बाह्य ूचार 24X7 है। मामीण इलाकों में मामीण जनता का ध् यान आकिषर्त करने वाले िचऽ एवं िदवारों पर बड़े अक्षरों में पेिटंग बाह्य ूचार करते हैं। िवशेषकर मामीण इलाकों में बाह्य माध् यम ही लोगों को ूेिरत करने का महत् वपूणर् माध् यम है। िवदृूिन ने बाह्य ूचार के िविभन् न माध् यम को िनिमर्त कर एवं ूदिशर्त कर अिभयानों का महत् व बढ़ाने का ूयत् न िकया है।

  • AR2011-12 final

    10

    उपरोक्त अविध के दौरान िविभन्न के्षऽों में सरलीकरण तथा कई महत्वपूणर् घटनाओं से संबंिधत जन-जागरूकता और सचूना पर मामीणोन्मुखी योजनाओं के िलए िविभन्न अिभयानों के माध्यम से िविभन्न माहक मंऽालयों/िवभागों तथा भारत सरकार के ःवायत्त िनकायों के िलए राष्टर्ीय ःतर पर िनम्निलिखत का ूकाशन िकया गया।

    (क) वषर् 2011-12 के दौरान लगाए गए ूदशोर्ं की संख्या (1.4.11 से 30.11.12 तक) कुल ूदशर्िनयां: बम स ं फारमेट/माध्यम ूदशोर्ं की संख ्या

    1 एयरपोटर् साइनेज़ 81 2 एिनमेशन 61 3 दो फ्लैग् स बैनर 28 4 बस पैनल 13781 5 बस क्यू शेल्टर 904 6 िबजली िबल 7800000 7 होिडर्ंग 2157 8 िसटी/मेशो क्योःक 5348 9 बड़े िडःपले/पुल/फ्लाईओवर/सबवे पैनल 56 10 एल.सी.डी. ःबीन िडःपले 4182 11 एल.पी.जी. िबल 750000 12 मेशो िडःपले बोडर् 261 13 मेशो के भीतर पैनल 475 14 मेशो रेिलंग 120 15 ूोमाम बोडर् 2 16 जनोपयोगी 13 17 रेलवे आरक्षण िटकट 11800003 18 रेलवे आरक्षण चाटर् 25000 19 रेलवे ःटेशन िडःपले बोडर् 89 20 शेन पैनल (शताब्दी/जन शताब्दी) 5233 21 ितरुपित ूवेश काडर् 1900000 22 भूिमगत पारपथ 7 23 यूनीपोल 296 24 ढांचा 05 25 शैिफक िसग् नल 3016 26 िपलर रैप (िपलर आवरण) 1271 27 आटो िरक् शा का कवर 1975 28 ग् लो साइन 96 बैकिलट िडः प् ले बोडर् 30

    कुल : 22301759

  • AR2011-12 final

    11

    इस अविध के दौरान बाह् य ूचार अनुभाग द्वारा िविभन्न महत्वपूणर् अिभयानों जैसे कैं सर जागरूकता, मानिसक ः वाः थ् य, दृिष्टबद्धता अिभयान, ऊजार् दक्षता तथा 2 नवीन तथा नवीकरण ऊजार्, बी.आई.एस., मिहला एवं बाल िवकास, उपभोक् ता मामले, आयकर सीमा शुल् क तथा उत् पाद शुल् क, उपभोक् ता मामले, मामीण िवकास का ूचार िकया गया। इसके अलावा, बाह्य ूचार के माध् यम से कई महत् वपूणर् घटनाओं साथ ही साथ िफल् म उत् सव को भी िविशं टता ूदान की गई।

    मास मेिलंग

    िवदृूिन का मास मेिलंग ःकंध मुख ्यतः मुिित ूचार ःकंध द्वारा िनिमर्त मुिित साममी को देश के िविभन्न भागों में लोगों के िविभन्न वगोर्ं को ूेिषत करता है। यह ःकंध देश में अपने ूकार के बड़े ढांचों में से एक है तथा इसकी पहंुच माम पंचायत ःतर तक है। इस ःकंध ने वतर्मान में 482 से अिधक वगोर्ं में फैले 5,00,335 (पांच लाख तीन सौ पैंतीस) पतों की पता सचूी बनाई हुई है। िविभन्न िवषयवःतुओं पर ूचार साममी की 51,37,560 ूितयां िवतिरत की जा चुकी हैं। इसमें संयुक्त ूगितशील गठबंधन सरकार द्वारा जनता के िलए कायर्बम, अल्पसंख ्यकों के कल्याण के िलए ूधानमंऽी का 15 सूऽी कायर्बम, मिहला सशक्तीकरण तथा महात्मा गांधी राष्टर्ीय मामीण रोजगार गारंटी योजना शािमल हैं।

    िदसम्बर, 2011 तक ूेिषत कायोर्ं का ब्यौरा िनम्नानुसार हैः-

    ब. सं. कायर् कायोर्ं की संख ्या

    ूितयों की संख ्या

    1 पोःटर 9 1,87,250 2 फोल्डर 21 13,47,000 3 बुकलेट 31 7,03,300 4 कैलेंडर 22 18,98,700 5 डायरी 5 1,17,300 6 पैम् पलेट 1 4,50,000 7 अन्य कायर् 17 4,34,010

    िवदृूिन ने ब् लॉक ः तर तक कैलेंडर पहंुचाने के िलए पहली बार ॄांडेड वैनों का ूयोग िकया है। यह ूायोिगक आधार पर आरंभ िकया गया है।

  • AR2011-12 final

    12

    सतकर् ता

    िवदृूिन के मखु ् यालय तथा उसके के्षऽीय कायार्लयों में सतकर् ता के ढांचे का िववरण

    िवदृूिन ने जून 2004 में नई िदल्ली िःथत अपने मुख ्यालय में एक पूणर् िवकिसत सतकर् ता अनुभाग का गठन िकया। सतकर् ता अनुभाग पूणर् रूप से महािनदेशक के पयर्वेक्षण में कायर् करता है। इस कायर् में अपर महािनदेशक, िनदेशक(सतकर् ता), उप िनदेशक (ूशा.) तथा अन्य अधीनःथ ःटाफ उनकी सहायता करता है।

    1. इस अविध के दौरान सतकर् ता िनवारक गितिविधयां o इस अविध के दौरान िकए गए िनयिमत िनरीक्षणों की सखं ्या 1 o आकिःमक िनरीक्षणों की सखं ्या 1

    2. इस अविध के दौरान िनगरानी तथा खोजों से संबंिधत गितिविधयां

    िनगरानी के िलए चुने गए के्षऽों का ब्यौरा कोई नहीं िनगरानी में रखे जाने के िलए चुने गए व् यिक्तयों की संख् या कोई नहीं

    दंडात्मक गितिवधयां (जहां िनयुिक्त ूािधकारी राष्टर्पित के अितिरक्त कोई और हो वहां सखं् या दशार्ई जाए) अविध के दौरान ूाप्त िशकायतों/संदभोर्ं की संख ् या 15 िकतने मामलों की ूारंिभक जांच पड़ताल की गई 08 िकतने मामलों की ूारंिभक जांच पड़ताल की िरपोटर् ूाप्त हुई 04 िकतने मामलों में बड़े दंड के िलए आरोप पऽ जारी िकए गए कोई नहीं िकतने मामलों में साधारण दंड के िलए आरोप पऽ जारी िकए गए कोई नहीं िकतने व्यिक्तयों पर बड़ा दंड लगाया गया कोई नहीं िकतने व्यिक्तयों पर साधारण दंड लगाया गया कोई नहीं िकतने व्यिक्तयों को िनलंबन तथा ूितसंहरण के तहत रखा गया 01 िकतने व्यिक्तयों के िखलाफ चेतावनी आिद ूशासिनक कारर्वाई की गई कोई नहीं िकतने व्यिक्तयों को िनयमों के संगत ूावधानों के तहत समयपूवर् सेवािनविृत्त दी गई कोई नहीं िकतने मामलों में (CAT) के िनणर्य/आदेश ूाप्त हुए कोई नहीं

    लेखा ःकंध

    िवदृूिन का लेखा ःकंध ूत्येक वषर् मीिडया संगठनों, िजनमें समाचार पऽ, टी.वी. चैनल, रेिडयो चैनल, बाह् य ूचार एजेंिसयां, संगठन के पैनल में शािमल िनमार्ताओं तथा िूंिटंग हाउसों को लगभग 700 से 750 करोड रूप के भुगतान का िनपटारा करता है। अपर महािनदेशक (लेखा) की अध्यक्षता में इस ःकंध में िनदेशक (लेखा), िवत्तीय सलाहकार तथा मुख ्य लेखा अिधकारी, छह लेखा अिधकारी, तीन सहा. लेखा अिधकारी तथा पांच लेखाकार/क. लेखाकार शािमल हैं। िवज्ञापन के ूसारण अथवा ूकाशन की जांच तथा िवदृूिन द्वारा उन्हें िदए गए अवमोचन आदेश में दी गई शतोर्ं के आधार पर भुगतानों का िनपटारा िकया जाता है। मुख् य उपलिब्धयां: लेखा ःकंध की मुख ् य उपलिब्धयां िनम्निलिखत हैं

  • AR2011-12 final

    13

    1) ूदशर्िनयों तथा वेतन के भुगतान सिहत सभी भुगतानों के िलए सफल यांिऽक िनिध ः थानांतरण। 2) अब सभी िनजी पािटर्यों को लगभग 100 ूितशत भुगतान यांिऽक िनिध ःथानांतरण (इलैक्शािनक फंड् स

    शांसफर) द्वारा तत्काल िकया जाने लगा है िजससे डाक द्वारा चैकों के पारगमन में देरी तथा खोने की आशंका खत्म हो गई है।

    3) िबलों के ूबमण की अब वेबसाइट पर िनगरानी की जा सकती है िजसमें िबलों की िःथित के बारे में देखा जा सकता है खासतौर से यह देखा जा सकता है िक उन्हें िकसी कारण से अःवीकृत िकया गया या पास िकया गया।

    4) िबलों की ूःतुित के िलए समय-सीमा की ःपष्ट अनुसचूी का कायार्न्वयन (ौव्य-दृँय िबलों के िलए एक माह, समाचार पऽों के िबलों के िलए दो माह), िजसके पँ चात ्िबल ः वीकार नहीं िकए जाएंगे।

    5) सूचना भवन के भूतल पर िबल ूाप्त करने के िलए एक सुिवधा कक्ष (फैिसिलटेशन सेल) बनाया गया है जहां िबल ूाप्त िकए जाते हैं तथा िदनांिकत पावती दी जाती है।

    6) ूत् येक अः वीक़त िबल के िलए िनदेशक (लेखा) की ओर से पऽ। 7) िवदृूिन ने उन सभी िबलों जो िविभन् न कारणों से जमा नहीं कराए जा सके या अः वीक़त हो गए, को

    ूाप् त करने के िलए नवम् बर2011 में एक िवशेष अिभयान चलाया गया। इस ूकार सभी लंिबत िबलों का भुगतान हो पाएगा।

    8) ऑिडट पैरा में 63 में से 47 का िनपटान हो चुका है। चल रही बडी पहलें: लेखा ः कंध में चल रही बड़ी पहलें िनम् नानुसार हैं :

    1) लेखा ूबमण (ूोसेिसंग) तथा सवंीक्षा की आउटसोिसर्ंग। 2) लेखा संबंधी िशकायतों के िलए एक हैल्प-लाइन तथा कॉल सेंटर का गठन। 3) सभी कमर्चािरयों को कम् प् यूटर उपलब् ध कराना तथा सभी भुगतानों का ूबमण (ूोसेिसंग) उपयुक् त

    सॉफ्टवेयर के माध् यम से करना चाहे वह समाचारपऽों के िलए हो या ौव् य-दृँ य के िलए हो।

  • AR2011-12 final

    14

    सूचना-ूौद्योिगकी ःकंध

    िवदृूिन ने एन.आई.सी. की साझेदारी से माहक मंऽालयों तथा इसके माहकों जैसे िक समाचारपऽ, टी वी/ रेिडयो चैनल, िनमार्ता इत् यािद दोनों के सबंंध में ई-गवनेर्ंस के के्षऽ में व् यापक ूगित को जारी रखा। िवदृूिन की वेबसाइट को और अिधक उपभोक् ताओं के अनुकूल बनाने के िलए इसका पुनिनर्मार्ण िकया गया, तथा सचूना एवं ूसारण मऽंालय की माननीय मऽंी द्वारा औपचािरक रूप से इसका अवतरण िकया गया। ऐसा पहली बार हुआ है िक नई वेबसाइट समाचारपऽ तथ ौव् य दृँ य िवज्ञापन दोनों के िलए फंड ूयोग ः टेटस से माहक मंऽालय को सीधा संपकर् ूदान करता है। यह साइट िवकलांगों के अनुकूल भी है। पहली बार ऐसा हुआ है िक एस एम एस, िडपीटल िसनेमा और वेबसाइट, तथा बाह्य ूचार एजेंिसयों के िलए ऑनलाइन िरलीज आडर्र जारी िकए गए। भाषा अनुवाद ःकंध यद्यिप िवदृूिन के पास अनुवाद कायर् के िलए ःथायी ःटाफ नहीं है, अिनयिमत आधार पर लगाए गए अनुवादकों के एक पैनल की सहायता से यह िविभन्न माहक मंऽालयों/िवभागों के िलए अनुवाद कायर् करता रहता है। िवज्ञापनों, कैलेंडरों, बुकलेट् स, फोल्डर इत्यािद के िलए अनुवाद िकए जाते हैं। िवदृूिन के भाषा अनुवाद ःकंध में अब भाषा टंकक हैं जो अपनी-अपनी संबंिधत भाषा में टाईप करते हैं।